पटना(PATNA):राजधानी के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नदवा गांव में घटित दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. पटना पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की वजह एकतरफा प्रेम था. एक सिरफिरे आशिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो मासूम जिंदगियों को बेहद निर्मम तरीके से खत्म कर दिया.
एकतरफा प्यार बना हत्या की वजह
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि मुख्य आरोपी शुभम कुमार (19 वर्ष) और उसके साथी रोशन कुमार (19 वर्ष) ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.शुभम, मृतका से स्कूल के समय से प्रेम करता था, लेकिन पारिवारिक असहमति और हाल ही में लड़की के किसी और से संपर्क में होने की बात ने उसे बुरी तरह से झकझोर दिया.आहत होकर उसने ठान लिया कि यदि लड़की उसकी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होगी.
हत्या की रची गई थी गहरी साजिश
शुभम ने एक हफ्ते पहले से इस हत्याकांड की योजना बनाई थी. घटना की रात वह किरासन तेल खरीदकर सीधे मृतका के घर पहुंचा. उस समय मृतका जाग रही थी जबकि उसका छोटा भाई सो रहा था.शुभम ने पहले ईंट से भाई की हत्या कर दी, फिर लड़की को भी बेरहमी से मार डाला. इसके बाद दोनों ने घर में आग लगाने के उद्देश्य से मिट्टी तेल छिड़का और फरार हो गए.
आरोपी परिवार से था परिचित
हत्या को अंजाम देने में शुभम का सहयोगी रोशन कुमार भी शामिल था, जो मृतका का सहपाठी था. रोशन की भूमिका हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की रही.शुभम पहले से मृतका के घर आता-जाता था, जिससे उसे परिवार की दिनचर्या की जानकारी थी.
एसआईटी के गठन के बाद हुआ खुलासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सका. हत्या में प्रयुक्त मिट्टी तेल के स्रोत की जानकारी के लिए उस दुकानदार से भी पूछताछ की गई, जिससे आरोपी ने तेल खरीदा था.
विधायक गोपाल रविदास पर दर्ज हुई FIR
हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने भारी विरोध करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.इस दौरान पुलिस के काम में बाधा डालने और हंगामा करने के आरोप में माले विधायक गोपाल रविदास समेत 10 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि मामला कानून-व्यवस्था से जुड़ा होने के कारण किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
इलाके में दहशत और आक्रोश
इस दोहरे हत्याकांड के खुलासे के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और अपराधियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Recent Comments