हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग के बरकठ्ठा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गोरहर थाना के पास जीटी रोड पर बस पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है. बताया जा रहा कि बस कोलकाता से बिहार जा रही थी. वहीं घटना के बाद राहत बचाव का कार्य जारी है. दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना गुरुवार की सुबह 7:30 बजे के करीब की बताई या रही है. हादसे की सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के साथ ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गये. सड़क पर पलटी बस की खिड़की और दरवाजे को तोड़कर एक-एक कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में चल रहा है.
Recent Comments