टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : GST कटौती के बाद रोजमर्रा की चीजों के साथ साथ फोर व्हीलर भी सस्ती होने जा रही है. ऐसे में कर लोवर्स के लिए यह किसी गिफ्ट से कम नहीं है क्यूंकी अब उनकी पसंदीदा कार पर उन्हें मिलने वाला है बम्पर डिस्काउंट. बताते चले कि केंद्र सरकार द्वारा हालही में जीएसटी में कटौती का ऐलान किया गया है और यह नया नियम 22 सितंबर से लागू हो जाएगा. ऐसे में सरकार ने अब सिर्फ दो ही टैक्स स्लैब रखे हैं, जिनमें एक 5 फीसदी और दूसरा 18 फीसदी का है. इस कटौती से कई कारें सस्ती हो जाएंगी हालांकि लग्जरी गाड़ियों पर 40% टैक्स लगेगा. वहीं छोटी कारों पर GST दर को पहले के 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया है. इसके अलावा पहले की व्यवस्था में कारों पर सेस भी लगता था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है. छोटी कारों से मतलब हैं चार पहिया वाहन जिसकी इंजन क्षमता 1,200 सीसी तक और लंबाई 4,000 मिमी (4 मीटर से कम) हो. डीजल वाहनों के लिए यह इंजन क्षमता 1,500 सीसी तक और लंबाई 4,000 मिमी तक की सीमा है. आइये जानते किस कार के कितने कम हुए दाम :

टोयोटा की कारें:
टोयोटा फॉर्च्यूनर- ₹3.49 लाख कम
टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर- ₹3.34 लाख कम
टोयोटा हिलक्स पिकअप- ₹2.53 लाख कम
टोयोटा वेलफायर MPV- ₹2.78 लाख कम
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा- ₹1.81 लाख कम
टोयोटा इनोवा हायक्रॉस- ₹1.16 लाख कम
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैइसोर- ₹1.11 लाख कम
टोयोटा रुमियन MPV- ₹48,700 कम
टोयोटा अर्बन कूजर हैराइडर- ₹65,400 कम
टोयोटा ग्लैंजा- ₹85,300 कम

महिंद्रा की कारें:
महिंद्रा बोलेरो- ₹1.27 लाख कम
महिंद्रा बोलेरो नियो- ₹1.27 लाख कम
महिंद्रा XUV 3X0 (पेट्रोल)- ₹1.4 लाख कम
महिंद्रा XUV 3X0 (डीजल)- ₹1.56 लाख कम
महिंद्रा थार 2WD (डीजल)- ₹1.35 लाख बढ़ा
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक- ₹1.01 लाख कम
महिंद्रा स्कॉर्पियो N- ₹1.45 लाख कम
महिंद्रा थार रॉक्स- ₹1.33 लाख कम
महिंद्रा XUV 700- ₹1.43 लाख कम
महिंद्रा थार 4WD (डीजल)- ₹1.01 लाख कम

टाटा की कारों पर फायदा:
टाटा टियागो- ₹75,000 कम
टाटा टिगोर- ₹80,000 कम
टाटा अल्ट्रोज- ₹1.10 लाख कम
टाटा पंच- ₹85,000 कम
टाटा नेक्सन- ₹1.55 लाख कम
टाटा कर्व- ₹65,000 कम
टाटा हैरियर- ₹1.4 लाख कम
टाटा सफारी- ₹1.45 लाख कम

रेनो ने भी घटाई कीमतें:
रेनो ट्राइबर- ₹80,195 तक कम
रेनो काइगर- ₹96,395 तक कम
रेनो क्विड- ₹54,995 तक कम

इतने गिरेंगे मारुति कारों के दाम :
मारुति सुजुकी आल्टो- ₹40,000-50,000 कम
मारुति सुजुकी वैगन आर- ₹60,000-67,000 कम
मारुति सुजुकी ब्रेजा- ₹29,966 कम
मारुति सुजुकी अर्टिगा- ₹19,133 कम
मारुति एस-प्रेसो- ₹52,100
मारुति सेलेरियो- ₹62,800
मारुति ईको- ₹59,300
मारुति स्विफ्ट- ₹81,000
मारुति डिजायर- ₹86,800
मारुति इग्निस- ₹69,200
मारुति बलेनो- ₹84,900
मारुति फ्रॉन्स- ₹1.10 लाख कम
मारुति ग्रैंड विटारा- ₹85,400
मारुति जिम्नी- ₹51,000
मारुति इन्विक्टो- ₹61,300