सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला विधानसभा सीट पर 15 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा ने बाज़ी मार ली है. भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की 20,508 मतों से जीत हुई है. वहीं, झामुमो के गणेश महाली की हार हुई है. भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 20,508 मतों से आगे हैं. झामुमो के गणेश महाली को 97,664 मत तो वहीं चंपई सोरेन को 1,18,172 मत मिले हैं. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
अपडेट जारी है
Recent Comments