रांची(RANCHI): रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कर दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रांची से पटना के लिए रवाना किया. ट्रेन की शुरुआत पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इस ट्रेन को अमीरों की ट्रेन बता रही है तो वहीं भाजपा कांग्रेस को ट्रेन पर पत्थर मारने वाला बता रही है.

कांग्रेस का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन से उन्हे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इसकी शुरुआत से पहले सामान्य ट्रेन की स्तिथि को सुधार करने की जरूरत है. इस ट्रेन का किराया 1200 से 1800 तक है. क्या कोई गरीब इस ट्रेन में यात्रा कर सकता है. गरीबों के लिए ट्रेन नहीं है बल्कि अमीर लोगों के लिए है. कांग्रेस ने कहा कि देश में 80 प्रतिशत आबादी जेनरल डब्बे में यात्रा करती है,उस डब्बे की क्या हालत रहती है यह किसी से छुपी नहीं है. वंदे भारत से पहले सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाया जाए जिससे लोगों की यात्रा सुगम हो सके.

कांग्रेस के बयान पर तंज कसते हुए भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेसी इतना गरीब है कि यह ट्रेन का इस्तेमाल नहीं कर सकते है.क्या कांग्रेस के कोई नेता जेनरल डब्बे में यात्रा करते है.इन्हे बस कुछ भी अच्छा होने से दिक्कत है. कोई भी काम होता है तो कांग्रेस,झामुमो,राजद वाले उसपर पत्थर चलाने का काम करते हैं. सभी लुटेरे गिरोह के सदस्य हैं. महागठबंधन के लोग की अली बाबा चालीस चोर वाली कहानी है.जब प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर थे तब छुप कर पटना में सभी लुटेरे बैठक कर रहे थे.