औरंगाबाद (AURANGABAD) : औरंगाबाद जिले के परता गांव निवासी दैनिक हिंदुस्तान अखबार के पलामू ब्यूरो चीफ सह वरिष्ठ पत्रकार सतीश सुमन के पिता कौशल किशोर मिश्रा के श्राद्ध कर्म में गुरुवार को विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी स्मृति में पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ थाईलैंड प्रजाति के आम का पौधा लगाया. पौधरोपण कर उन्होंने कहा कि श्राद्ध में सेजिया दान के साथ पौधा दान करने से ही मृतक की आत्मा को शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि सदैव समाज हित के लिए समर्पित कौशल किशोर मिश्रा का जाना काफी दुःखद ही नहीं समाज की अपूरणीय क्षति भी है.

उन्होंने मिश्रा समाज को आईना दिखाने का काम किया था. पंडित कौशल किशोर मिश्रा बहुत ही मृदुभाषी व गरीबों के लिए समर्पित व्यक्ति थे. वे बराबर समाज हित में लोगों का सहयोग किया करते थे. ऐसे में उनके निधन से उस क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों को गहरा धक्का लगा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में बहुत ही कम ऐसे लोग देखने को मिलते हैं, जो पारिवारिक जिम्मेदारी के बाद भी जनहित व समाज हित में बराबर सक्रिय रहते हों. उन्होंने ऐसा कर एक उदाहरण पेश किया है. उनके श्राद्ध कर्म में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, पत्रकार व प्रबुद्ध व्यक्तियों ने उपस्थित होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया है.

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अभिषेक सिंह, अभिमन्यू सिंह, दिलीप तिवारी, प्रकाश शंकर सिंह, वरीय अधिवक्ता महेंद्र तिवारी, अधिवक्ता सतीश मिश्र, अधिवक्ता विकास कुमार, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, अधिवक्ता प्रभात कुमार, नवीन सहाय, उपेंद्र मिश्र, लक्ष्मी नारायण तिवारी, विभाकर पांडेय, कौशिक मलिक, पंकज श्रीवास्तव, सुधीर सहाय, दुर्गा जौहरी, प्रभात सुमन, पार्टी के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव, सीटू पाठक, एडीपीआरओ विजय ठाकुर व अजीत तिवारी, गौरव कुमार, वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र शर्मा, संजय सहाय अरविंद कुमार गुप्ता,दिलीप कुमार , अरुण शुक्ला, राणा अरुण सिंह, शेखर सिंह,संजय सिंह उमेश, नीलकमल, नीरज कुमार,शैलेंद्र तिवारी, मुरारी प्रसाद , अजीत पाठक, आनंद कुमार, श्रवण पांडेय ,अरुण शर्मा सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय कौशल किशोर मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की.