टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्र समेत दो नक्सलियों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी झारखंड-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र से की गई है. फिलहाल गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्ठी नहीं हुई है.
माओवादी संगठन का एक बड़ा नाम है प्रमोद मिश्र
बता दें कि प्रमोद मिश्रा माओवादी संगठन के लिए एक बड़ा नाम है. उस पर झारखंड में एक करोड़ रुपए का इनाम है. प्रमोद मिश्रा मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. उसे 2006 में माओवादियों ने पोलित ब्यूरो सदस्य बनाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने 2009 में प्रमोद मिश्रा को गिरफ्तार किया था. प्रमोद मिश्रा पर झारखंड और बिहार में दो दर्जन से अधिक नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. वह झारखंड,बिहार सीमा पर मौजूद छकरबंधा के इलाके में माओवादियों को मजबूत कर रहा था.
इन नामों से जाना जाता था प्रमोद मिश्र
2004 में भाकपा (माओवादी) के गठन के बाद प्रमोद मिश्रा पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य बने. मिश्रा को पार्टी के अंदर सोहन दा, शुक्ला जी, कन्हैया, जगन भरत जी, नूर बाबा, बीबीजी, अग्नि और बान बिहारी के नाम से जाना जाता था. बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में हत्या, आगजनी और लूटपाट के दर्जनों मामलों में वांछित था. 2007 में हुई 9 वीं पार्टी कांग्रेस में पोलित ब्यूरो के सदस्य के रूप में चुना गया. और दिल्ली संचालन का प्रभारी बनाया गया. प्रमोद मिश्रा हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों में आंदोलन फैलाने में काफी मदद किया था.
Recent Comments