रांची(RANCHI); राजधानी में अपराधी बेखौफ हैं. एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री अपराध पर लगाम लगाने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला नगड़ी थाना क्षेत्र का है. जहां दलादली चौक के पास देर रात अज्ञात अपराधियों ने CPI(M) के नेता सुभाष मुंडा को गोली मार दी. अपराधियों ने उनके कार्यालय में घुसकर 7 गोलियां चलायीं. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद दलादली चौक और रींग रोड को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया और कई गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए.
कौन हैं सुभाष मुंडा
बता दें कि सुभाष मुंडा हटिया विधानसभा से कई बार चुनाव भी लड़ चुके हैं, प्रथम दृष्टिया में हत्या की वजह पुरानी रंजिश या जमीन से जुड़ा मामला लग रहा है. सुभाष मुंडा 2019 ने हटिया विधानसभा से सीपीआई (एम) की ओर से चुनाव लड़ा था और इन्हें 14000 वोट मिले थे.
रिपोर्ट:समीर
Recent Comments