देवघर (DEOGHAR): देवघर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत सादगी के साथ मनाया गया।मुख्य कार्यक्रम नगर स्टेडियम में आयोजित हुआ जहां जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओ की उपलब्धियां गिनाते हुए वास्तविक लाभुको तक इनका लाभ पहुंचाने की बात कही. उपायुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि स्वतंत्रता के नैतिक मूल्यों पर मानवता के आधार पर एक आदर्श नागरिक का परिचय दे.
कार्यक्रम में जिले के सभी आलाधिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और बड़ी संख्या में गण्मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. उपायुक्त द्वारा मौके पर स्वतंत्रता सेनानियो को सम्मानित भी किया गया इसके अलावा जिला के विभिन्न विभागों में बेहतर कार्य करने वाले कर्मी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन होने से इस बार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बहुत सादगी के साथ मनाया गया. उपायुक्त ने कहा कि कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 अगस्त के बाद आयोजित की जाएगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments