धनबाद (DHANBAD) : उपायुक्त आदित्य रंजन ने टुंडी प्रखंड एव गोविंदपुर प्रखंड स्थित कृषक पाठशाला का रविवार को निरीक्षण किया. उपायुक्त कहा कि कृषक पाठशाला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत स्थानीय किसानों को अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. परंतु अगर कृषक पाठशाला की स्थिति अच्छी नहीं होगी, तो हम किसानों को बेहतर प्रशिक्षण नहीं दे पाएंगे. राज्य सरकार के इस योजना के तहत जो फार्म चल रहे है, उनको उन्नत किस्म का बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. इसके तहत दो फार्म का भ्रमण किया गया. दोनों में जो कमियां एवं अच्छाइयां थी, उन्हें देखा गया है. कहीं कहीं मेजर कमियां मिली है, साथ ही कुछ स्थानीय अतिक्रमण भी समस्या है.
उन्होंने कहा की जो गुणवत्तापूर्ण कार्य होने थे, उनमे भी कमियां पाई गई है. साथ ही कार्य की प्रगति काफी धीमी है. उपायुक्त ने दोनों फार्म के एजेंसी को एक महीने का अंतिम समय देते हुए निर्देशित किया कि शेष कार्य अविलंब सुनिश्चित करे. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे कार्य, जो आवश्यक है, परंतु कृषक पाठशाला की योजना के अंतर्गत नहीं है, जैसे तालाब का जीर्णोधार, अतिक्रमण मुक्त बाउंड्री, दरवाजा, सुरक्षा व्यवस्था, सड़क आदि उन्हें जिला द्वारा सुनिश्चित कराया जाएगा.
उपायुक्त ने कहा कि फार्म अपने आप में इकोनामी हब की तरह खड़ा हो, फॉर्म को किसी एफपीओ को हैंडओवर हो सके, वह अपना व्यापार कर सके, फॉर्म का यही उद्देश्य है. साथ ही किसानों को लाभ मिले, उनका एक्स्पोज़र अच्छा हो, फॉर्म को एक आइडियल इंटीग्रेटेड फार्म के तहत विकसित किया जा सके, यही हमारी प्राथमिकता है. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments