गोड्डा(GODDA): सूर्या हांसदा एनकाउंटर के बाद अब भाजपा रेस हो गयी.इस पुरे वारदात की सच्चाई जानने के लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर एक टीम गोड्डा पहुँच कर परिजनों से पुरे मामले की जानकारी ली है.साथ ही पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है.अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने आस पास के लोगों से भी घटना की पूरी जानकारी ली है.साथ ही अब पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जाँच की मांग की है.इस पुरे एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सीबीआई से जाँच की बात मांग राज्य सरकार से किया है.      

भाजपा की इस टीम में अर्जुन मुंडा के साथ अमर बाउरी,लोबिन हेम्ब्रम ,रंधीर सिंह ,सुनील सोरेन ,अमित मंडल  के साथ साथ  महिला भाजपा मंत्री अनीता सोरेन टीम में शामिल है.परिजनों से मिलने के बाद अर्जुन मुंडा ने कहा ये एक साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. जिसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी द्वारा कराई जानी चाहिए .

बिना किसी वारंट के कैसे किया गया गिरफ्तार :अर्जुन मुंडा 

 अर्जुन मुंडा ने पुलिस पर खुले तौर पर यह सवाल किया है.उन्होंने कहा  कि माना सूर्या हांसदा के ऊपर केस  लंबित होगा.  न्यायालय ने वारंट जारी किया होगा.पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया होगा.लेकिन वारंट की कोई जिक्र नहीं किया गया है. पहले दिन 10 अगस्त को सूर्या को हिरासत में लिया और दुसरे दिन पुलिस ने कहानी सुनाई कि वो एनकाउंटर में मारा गया .ये बातें संदेहास्पद है और किसी गहरी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है .हो सकता है इसमें कुछ अपराधिक तत्व भी हों और कुछ सफेदपोश के होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

प्रधानी (मांझी ) परिवार से ताल्लुक रखने वाला अपराधी नही हो सकता :अर्जुन 

अर्जुन मुंडा ने कहा कि सूर्या एक मांझी परिवार का लड़का था जो लगभग साढ़े तीन सौ बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी दे रहा था. ,इसके अलावे वो चार बार संवैधानिक रूप से चुनाव भी लड़ चूका था. तो फिर उस वक्त पुलिस और कानून कहाँ थी. 2024 के विधानसभा भी सूर्या ने चुनाव लड़ा था ,अगर वो अपराधी था और उसपर संगीन मामले थे तो उस वक्त पुलिस ने न्यायालय से वारंट लेकर गिरफ्तार क्यों नही किया .

कहा कि कई ऐसी बिन्दु हैं जो पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है, और इस एनकाउंटर को राज्य सरकार CID से जांच कराने की बात कहकर पल्ला नहीं झाड सकती .क्योंकि CID पुलिस की ही एक विंग है इसलिए हम ये मांग करते हैं कि इस घटना की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराये वरना आन्दोलन को विवश होना पड़ेगा .