Dhanbad: धनबाद शहर के वासेपुर-पांडरपाला, राहमतगंज समेत आसपास के अन्य मोहल्ले में मंगलवार की अहले सुबह 6 बजे से ही पुलिस की दबिश ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. पुलिस की कई टीम एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी एवं ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान को अंजाम देने में जुटी हुई है.
पुलिस सूत्रों की माने तो रंगदारी वसूली समेत कई अन्य आपराधिक गतिविधियों के मामले का आरोपी फरार प्रिंस खान गिरोह के गुर्गों को दबोचने के लिए पुलिस यह छापेमारी कर रही है. जिससे जिले के व्यवसायी, ठेकेदार और अन्य पूंजीपतियों को कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के आतंक से निजात दिलाया जा सके.
ज्ञात हो कि विगत 3-4 वर्षों से प्रिंस खान नामक अपराधी ने जिले में आतंक फैला कर रंगदारी वसूली को अपना व्यवसाय बना रखा है. इस अवैध मंसूबे को पूरा करने के लिए प्रिंस खान के निर्देश पर उसके गुर्गे हत्या, गोलीबारी और धमकी जैसी घटनाओं को अपना अंजाम देते रहते है. इसमें वासेपुर, आरा मोड़, पांडरपाला सहित कई अन्य स्थानों पर रहने वाले आपराधिक प्रवृति वाले लोग उसके गुर्गे के तौर पर काम करते है.
बता दें कि हाल ही में धनबाद पुलिस ने कुख्यात प्रिंस खान से जुड़े जशेदपुर के गैंगस्टर भानु मांझी को तेतुलमारी में एनकाउंटर भी किया था। फिलहाल भानु मांझी धनबाद पुलिस की गिरफ्त में है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
                            
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments