टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कहा जाता है कि जब हमारे माता-पिता बुजुर्ग हो जाते है या बहुत उम्र दराज हो जाते हैं तो उनमे और बच्चों में कोई फ़र्क नहीं रह जाता है.जिसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति जब नया कार लेने पहुंचा तो शोरूम में कार को देखकर नाचने लगा.वायरल वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति की खुशी को देखकर लोगों का दिल गदगद हो गया.

सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शोरूम में एक बुजुर्ग महिला और उनके पति अपनी लाल रंग की कार के सामने खड़े है. बुजुर्ग महिला चाबी लेकर फोटो खिंचवा रही है. वही महिला के पति नाच रहे है. और हाथ पकड़ कर अपनी पत्नी को भी नचाना शुरू कर देते है. ये देखकर शोरूम के स्टाफ भी मुस्कुराते है.जिसका वीडियो उन लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो में मासूमियत को देख भावुक हुए लोग

आपको बतायें वीडियो को इंस्टाग्राम पर
@autoreview46 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया जिसको लाखों व्यूज मिल चुके है. लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे है और लाइक शेयर कमेंट भी कर रहे है.वीडियो में इनकी मासूमियत और उनके बीच प्यार और उत्साह को देखकर लोगों का दिल खुश हो रहा है.

लोग वीडियो पर कर रहे हैं प्यारे प्यारे कमेंट

वीडियो पर लोग काफी प्यारे प्यारे कमेंट भी कर रहे है. एक  ने लिखा है इस वीडियो ने मेरा दिल छू लिया,वही एक ने लिखा है कि ये हमारे माता-पिता हैं जो जिंदगी भर की कमाई बच्चों पर लुटा देते हैं और  जब समय मिलता है तो अपने सपने पूरे करते है और उसकी खुशी यहीं होती है.एक यूजर ने लिखा कि बुढ़ापा और बचपन में कोई अंतर नहीं होता है.