साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में जिला पुलिस कप्तान अमित सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी आयोजित की गई. इस गोष्ठी में एसपी ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को आगामी पर्व-त्यौहार को देखते हुए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले पर्व त्योहारों के पूजा पंडाल के कमेटी से समन्वय स्थापित करते हुए शांति व्यवस्था के साथ-साथ विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील करें. इसके आलावे एसपी ने बीते माह दर्ज किए गए सभी मामलों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों को लेकर कई पदाधिकारी को फटकार भी लगाई है. अपराध नियंत्रण गोष्ठी के क्रम में विशेष कर एसपी ने उपस्थित सभी पदाधिकारी को कहा की जिले के युवाओं को नशा की जद में आने से रोके और नशे के अवैध कारोबारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें. साथ ही क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले वैसे अपराधी जो अवैध हथियारों का उपयोग कर क्षेत्र में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं, वैसे लोगों को चिन्हित कर अविलंब करवाई करते हुए जेल भेजने का कार्य करें. न्यायालय से जमानत पर रिहा हुए अपराधियों की सूची बनाते हुए उन लोगों पर नजर रखें और पूरे जिले को अपराध मुक्त बनाए रखें. इस दौरान राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी सहित जिले के सभी थाना प्रभारी व एसडीपीओ मौजूद रहे.
रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर
Recent Comments