टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- डुमरी की जंग का असली नतीजा क्या होगा, ये तो अब दो हफ्तों में मालूम पड़ जाएगा. दिवंगत जगरनाथ महतो की वाइफ बेबी देवी इस महाघमासान में सबसे आगे आंका जा रहा है. यह चुनाव एनडीए और इंडिया दोनों के लिए झारखंड में नाक का सवाल बन गया है. 5 सिंतबर यानि शिक्षक दिवस के दिन वोट डाले जाएगे और 8 तारीख को इसका रिजल्ट सामने आ जाएगा.डुमरी कौन फतह करेगा, इसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी है. एनडीए औऱ इंडिया का खेमा डेरा डालकर अपने-अपने उम्मीदवारों को जीताने की कवायद में भिड़ें हुए हैं. डुमरी का रण भीषण होगा ऐसा माना जा रहा है. हालांकि, चुनावी मैदान में 6 प्रत्याशी एक दूसरे को टक्कर देंगे. मुख्य मुकाबला जेएमएम की बेबी देवी और आजसू की यशोदा देवी के बीच है.

दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी हैं बेबी देवी

जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी का उपचुनाव हो रहा है. उनके असमय गुजर जाने के बाद उनकी वाइफ बेबी देवी को जेएमएम ने चुनाव में उतारा है. हेमंत सोरेन की सरकार ने उन्हें मंत्री भी बना दिया. हालांकि, सहानूभूति की लहर औऱ जमीनी पकड़ के चलते बेबी देवी का दावा मजबूत दिख रहा है. टाइगर जगरनाथ एक कद्दावर लीडर थे, आम आवाम तक उनकी गहरी पकड़ और समझ थी. इसी का नतीजा रहा कि चार बार वह डुमरी से चुनाव जीतते रहे. बेबी देवी को सियासत का ककहरा तो नहीं आता. न ही इसके दांव-पेंच उतनी जानती है. लेकिन, हां उन्हें भरोसा है कि इस रण में वो आगे निकल जायेगी.

पढ़ाई-लिखाई और संपत्ति

दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी की पढ़ाई-लिखाई उतनी तो नहीं है. लेकिन, वो साक्षर है यानि पढ़ना-लिखना जानती है. जहां तक बात संपत्ति की है, तो बेबी देवी के पास चल और अचल मिलकार करीब 39.40 लाख संपत्ति है. 1.72 लाख नकद है, बैंक में 29.80 लाख का फिक्सड डिपोजिट है. कृषि भूमि करीब 7.73 लाख की है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 25 लाख है.इनके नाम से एक कार है. पांच तोला सोना और 15 हजार रुपए के चांदी के जेवर हैं. 2.38 लाख का बैंक का लोन है. इन्होंने अपने आवासीय भवन की कीमत करीब 18 लाख रुपए घोषित की है. बेबी देवी के खिलाफ किसी भी तरह का कोई मुकदमा नहीं है.  

राज्य के इस छठे उपचुनाव का विजेता कौन बनेगा, ये तो कुछ दिनों की ही बात है. लेकिन, इस चुनाव से बेबी देवी ने पूरी ताकत झोंक दी है, लगातार चुनाव प्रचार कर बड़े-बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद मांग रही है. लोकल खोरठा भाषा से बातकर जनता से वोट देने की गुजारिश कर रही है. वैसे प्रदेश की हेमंत सरकार ने पहले ही बेबी देवी को उत्पाद सह मध निषेध मंत्री बनाकर संकेत दे दिया है कि, जेएमएम के लिए यह सीट कितनी महत्वपूर्ण है.