रांची(RANCHI): झारखंड में घोटालेबाजों पर ईडी की तलवार लटक रही है. प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में हर दिन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.इसी कड़ी में अब फिर साहिबगंज dc रामनिवास यादव को ईडी के अधिकारियों ने तलब किया है.उपायुक्त रामनिवास यादव 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं.उनसे अवैध खनन के साथ-साथ छापेमारी में जब्त अवैध  कारतूस और बैंक खाते में जमा पैसे के बारे में पूछताछ होगी.

बता दे कि साहिबगंज में तीन जनवरी को ईडी ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में साहिबगंज DC रामनिवास यादव के कैम्प कार्यालय से 14 अवैध कारतूस बरामद हुए थे. जिसका कोई जवाब यादव के पास नहीं था. साथ ही कई फ़ाइल में पैसे रखे मिले थे. संभवत सभी नगद घूस के हो सकते है. साथ ही जब साहिबगंज DC के बैंक खाते को खंगाला गया तो उन्होंने सालों से अपने पैसे की निकासी नहीं की थी.

ईडी  जानना चाहेगी की दो साल से आप साहिबगंज में डीसी हैं तो आपका खर्च कैसे चलता है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर तमाम जरूरत कैसे पूरी होती है.

आपने बैंक खाते से अपनी तनख्वाह सैलरी को हाथ भी नहीं लगाया.तो पैसा कहां से आया.

आपके पास बरामद कारतूस किसके हैं. क्या किसी माफिया के हैं, या आपके हैं .

अगर आपके हैं तो आपने अवैध कारतूस क्यों रखा था.

साहिबगंज में ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई बावजूद अवैध खनन जारी है.आखिर किसके दबाव में अवैध खनन को नहीं रोका गया.

 रिपोर्ट: समीर हुसैन