रांची: झारखंड में सोमवार की सुबह से ही ED की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. अहले सुबह ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के PS समेत नौ ठिकानों पर ED की दबिश देखी गई है. इस छापेमारी में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल और उसके करीबियों के घर से अब तक 30 करोड रुपए कैश बरामद किए गए. इसके बाद जांच एजेंसी ने नोटों की गिनती के लिए कई मशीन भी बुलाई हैं. फिलहाल ईडी अभी बरामद नोटों की गिनती कर रही है. कैश बरामद होने के बाद इस पूरे मामले में आलमगीर आलम का भी नाम सामने आ रहा है. कैश बरामदगी के बाद अब आलमगीर आलम भी फँसते नज़र आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच आलमगीर आलम ने इन मामलों से अपना पल्ला झाड़ लिया है.
जानिए क्या कहा आलमगीर आलम ने
आलमगीर आलम ने कहा कि उन्होंने टीवी पर न्यूज़ देखा की मेरे PS के घर छापेमारी चल रही है. कहा कि उनके पास पैसे का कोई हिसाब नहीं है. संजीव एक सरकारी अधिकारी है. इससे पहले भी वह दो-दो मंत्री के यहां काम कर चुके हैं. इसे देखते हुए ही उन्होंने संजीव को अपने पास रखा था. इस पैसे से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक सही तरीके से जांच नहीं होता तब तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है.
किस मामले में हुई छापेमारी
बताया जा रहा है कि यह मामला निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़ा हुआ है. ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में ये छापेमारी की की गई है. इस मामले में लगातार ईडी जांच कर रही है. जिसके बाद कड़ी को आगे जोड़ने के लिए एक साथ नौ ठिकानो पर दबिश देखी गई. जिसमें रांची के चिरौंदी में भी सिविल इंजीनियर कुलदीप मिंज के आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की.
आलमगिर आलम को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग
आलमगीर आलम कांग्रेस के नेता हैं. झारखंड सरकार में मंत्री हैं. उनके PS के नौकर के घर से 30 करोड़ बरामद किया गया हैं. इसके बाद भाजपा के नेता हमलावर हो गये हैं. इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा कि INDI एलायंस वाले कहते रहते हैं कि ईडी जानबूझकर उन्हें परेशान करती है. लेकिन कांग्रेसी मंत्री आलमगिर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से यदि 25 करोड़ रुपये बरामद होते हैं, तो मंत्री के घर से कितने रुपये बरामद होंगे इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने खा की मैं, राज्य सरकार से विशेषकर कल्पना सोरेन से मांग करता हूं कि वो तत्काल आलमगिर आलम को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.
यह आलमगीर आलम का पैसा: निशिकांत दूबे
‘इसी बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि यह आलमगीर आलम का पैसा है, किसी दूसरे का नहीं है और गिनती 50 करोड़ से ऊपर की होगी. हेमंत सोरेन जेल में हैं, ये सिंडिकेट क्राइम है.
'कांग्रेस का हाथ,काले धन के साथ': प्रतुल शाहदेव
वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मिले नोटों की वीडियो शेयर कर कहा कि चौकिएं मत।यह किसी सरकारी बैंक के कैश वाल्ट का दृश्य नहीं है. यह झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम जी के निजी सचिव के घर में @dir_ed के द्वारा की गई रेड के दौरान बरामद करोड़ों रुपए का खजाना है,जिसे झारखंड के आदिवासी मूलवासी जनता से लूटा गया है. उन्होंने कहा कि निजी सचिव की तनख्वाह 35-40 हजार रुपए प्रति माह होती है. उसके यहां इतना पैसा कहां से आया?मंत्री जी से भी गहनता से पूछताछ होनी चाहिए. चुनाव आयोग को भी इस बात की जांच करने चाहिए कि क्या यह पैसा चुनाव को प्रभावित करने के लिए जमा किया गया था.लेकिन एक बार फिर से स्पष्ट हो गया-'कांग्रेस का हाथ,काले धन के साथ'
Recent Comments