रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाले मामले में ED की जांच तेज है. इस जांच के दायरे में सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी आ गए है. जांच को आगे बढ़ाने के लिए अब ED मुख्यमंत्री को ED दफ्तर हाजिर होने का आदेश जारी कर रही है. 24 अगस्त को ED दफ्तर में पेश होने को लेकर दोबारा समन दिया गया है. अब देखना है कि CM दूसरे समन पर ED दफ्तर पहुंचते है या नहीं. बता दे कि इससे पहले 14 अगस्त को CM हेमन्त सोरेन को ED ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन उन्होंने अपने प्रतिनिधि के मध्यम से ED को एक पत्र दिया था.
दरअसल झारखंड में जमीन घोटाले की जांच ED ने एक साल पहले किया था. इस जांच में हर दिन एक नया खुलासा सामने आता है. कई नए चेहरे ED दफ्तर की दौड़ लगाते देखे गए. अब सभी से पूछताछ के बाद दोबारा से CM को समन भेजा है.
बता दे कि जमीन घोटाले मामले में अबतक दर्जनों लोगों को ED गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन,CI भानु प्रसाद प्रताप,विष्णु अग्रवाल, अमित अग्रवाल, प्रदीप बागची,अशरफ अली,प्रेम प्रकाश सहित कई नाम है जो सलाखों के पीछे जा चुके है.
Recent Comments