TNP DESK- झारखंड सरकार के साथ साथ बिहार सरकार भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात कहती है. लेकिन इसके बावजूद राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. एक टेबल से दूसरे टेबल फाइल जाने में आपको कुछ चढ़ावा देना ही होता है नहीं तो फिर आपका काम नहीं होगा. लगातार अलग अलग जिले से घूस लेने के मामले सामने आते हैं. कार्रवाई भी होती है, पकड़े भी जाते हैं लेकिन इन सब के बावजूद भ्रष्टाचार खत्म नहीं होता. ताजा मामला बिहार के खगड़िया जिले का है. जहां बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार 75 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गए. निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.कार्यपालक अभियंता की गिरफ्तारी के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया.

कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार

बताया जा रहा है बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मानव बल (मजदूर) के पद पर नियुक्ति के नाम पर घूस मांग रहे थे. इस मामले में पीड़ित ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने तत्काल प्रभाव में कारवाई शुरू की. कार्रवाई में मामला सही पाया गया. इसके बाद निगरानी टीम ने पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर अभियंता को रंगे हाथ पकड़ा और उनके पास से 75 हजार रुपये भी बरामद की गई. फिलहाल  कार्यपालक अभियंता को गिरफ्तार कर अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.