टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आजकल के आधुनिक युग में माता पिता नौकरी पेशे वाले हो गए है. सुबह होते ही दोनों अपने-अपने काम पर निकल जाते है.वही अपने बच्चों को डे केयर सेंटर में छोड़ जाते है.उन्हें ऐसा लगता है कि यहां की केयरटेकर उनके बच्चों को घर जैसा पालन-पोषण करती है लेकिन यह उनकी भूल है.क्योंकि ट्विटर पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह काफी ज्यादा हैरान करनेवाला है.वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक दूधमुँही बच्ची के साथ कैसे अत्याचार किया जा रहा है.

वीडियो को देख किसी का भी मन विचलित हो सकता है

ट्विटर पर पोस्ट की गई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटे से कमरे में एक केयरटेकर बच्चे को गोद में लेकर घूम रही है. कभी उसके मुंह को अपने हाथों से दबा रही है तो कभी बच्ची के सिर को दीवार से लडा रही है उसका मन इससे भी नहीं भरा तो वह बच्ची को बार-बार जमीन पर पटक रही है. बच्ची जोर-जोर से चिल्ला रही है लेकिन उसे कोई फ़र्क नहीं पड़ रहा. उसने बच्ची को दांत भी काटा है. वायरल वीडियो को देख कर लोग परेशान हो रहे हैं और उनको चिंता सता रही है कि आखिर वह किसके भरोसे अपने बच्चों को छोड़कर जा रहे है.

पढ़े किस डे केयर सेंटर का है ये वीडियो

दरसल वायरल वीडियो सेक्टर-137 पारस टियरा सोसाइटी के डे-केयर का है.जहां 15 महीने की बच्ची के साथ जिस तरीके से पिटायी की गई है उससे लोगों का खून खौल रहा है.वायरल वीडियो को देखकर कोई भी सहम जा रहा है.वही वीडियो के वायरल होने के बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिक सहायिका को कोर्ट में पेश करके सुधार गृह भेज दिया है.

बच्चे की मां ने लगाया ये आरोप

वही बच्ची की मां ने सेंटर और नाबलिग सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और उसने कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. महिला का आरोप है कि उसके सवा साल की बेटी के साथ मारपीट की गई है और उसके दांत से भी काटा गया है.उसने बताया कि जब वो केयर सेंटर से अपनी बच्चों को लेकर आयी तो उसकी बच्चे काफी ज्यादा रो रही थी. जब उसने चेक किया तो देखा कि उसके शरीर पर कई जगह दांत काटने के निशान थे. इतना देखने के बाद महिला तुरंत केयर सेंटर पहुंची और वहां के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, जिससे पूरा भेद खुल गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वही इस मामले के सामने आने के बाद सेंटर पर ताला लटक चुका है.पुलिस का कहना है कि जब बच्ची नाबालिक थी तो उसको नौकरी पर क्यों रखा गया. किस आधार पर नौकरी दी गई.पुलिस ने बताया कि फिलहाल बच्ची को सुधार गृह भेजा गया और आगे की कार्रवाई जारी है.