सरायकेला(SARAIKELA): झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई. ईवीएम मशीन में कैद मतों की गिनती की जा रही है. झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर 1211 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय होना है. वहीं, सरायकेला विधानसभा सीट कि बात करें तो इस वक्त भाजपा व झामुमो में कांटे की टक्कर चल रही है. भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सीएम चंपई सोरेन कभी आगे निकल रहे हैं तो कभी झामुमो के गणेश महाली. इस वक्त गणेश महाली को पीछे करते हुए पूर्व सीएम चंपई सोरेन आगे निकल गए हैं. पूर्व सीएम चंपई सोरेन 28,056 मत पर हैं तो वहीं, गणेश महाली 19, 514 मतों पर हैं.
सरायकेला विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन निकले आगे, 8,542 मतों से पीछे हुआ झामुमो
सरायकेला विधानसभा सीट पर तीसरे राउन्ड में पूर्व सीएम चंपई सोरेन आगे निकल गए हैं. पूर्व सीएम चंपई सोरेन 28,056 मत पर हैं तो वहीं, गणेश महाली 19, 514 मतों पर हैं.

Recent Comments