पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आज पटना में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े चुनावी वादों का ऐलान किया.तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है, तो महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए “माई बहिन योजना” की शुरुआत की जाएगी.इस योजना के तहत हर महिला को 30,000 की राशि एकमुश्त दी जाएगी.

14 जनवरी के दिन सीधे महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी

 तेजस्वी ने बताया कि यह राशि मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन सीधे महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी.हमारी सरकार बनते ही माई बहिन योजना की राशि एकमुश्त दी जाएगी. यह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम होगा.राज्य में काम कर रही जीविका दीदियों और कम्युनिटी मोबिलाइज़र को स्थायी दर्जा दिया जाएगा साथ ही उन्हें हर महीने 2000 का मानदेय मिलेगा.उन्होंने यह भी घोषणा की कि इन महिला समूहों द्वारा लिए गए ऋण पर लगाया गया ब्याज पूरी तरह माफ किया जाएगा और प्रत्येक जीविका दीदी का 5 लाख का बीमा कराया जाएगा.

सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कई अहम घोषणाएँ

तेजस्वी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कई अहम घोषणाएँ की.उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर पुरानी पेंशन योजना (OPS) को तत्काल बहाल किया जाएगा.इससे शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा.इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सरकारी कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग पर भी सकारात्मक संकेत दिए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पोस्टिंग अब उनके गृह जिले से 70 किलोमीटर के दायरे में की जाएगी.

इन घोषणाओं से महिला और कर्मचारी वर्ग को साधने की रणनीति

कई नर्सें और कर्मचारी सैकड़ों किलोमीटर दूर पोस्टेड है इससे पारिवारिक और आर्थिक दिक्कतें बढ़ती है. हमारी सरकार बनी तो इस परेशानी को खत्म किया जाएगा.पहले चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले किया गया यह ऐलान महागठबंधन के लिए चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है.तेजस्वी यादव के इन घोषणाओं को महिला और कर्मचारी वर्ग को साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.