रांची(RANCHI): विधानसभा चुनाव में महिलाओं का समर्थन झामुमो को पुरज़ोर मिला है. जिस कारण इंडिया गठबंधन की बंपर जीत हुई है और अब एक बार फिर से 28 नवंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, अगर चुनावी दौर की बात की जाए तो झामुमों को पीछे छोड़ने के लिए भाजपा ने भी गोगो दीदी योजना के तहत 2,100 रूपये प्रति माह देने की घोषणा की थी. लेकिन राज्य की महिलाओं को भाजपा की गोगो दीदी योजना रास नहीं आई और महिलाएं झामुमो की मंईयां सम्मान योजना की ओर चल पड़ी. चुनाव से पहले झारखंड की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत 1000 रूपये दिए जा रहे थे, जो हेमंत सरकार के प्रति झारखंड की महिलाओं को प्रभावित कर गया.
महिलाओं ने दिया मंईयां सम्मान योजना का साथ
नवंबर में मंईयां सम्मान योजना की चौथी किस्त महिलाओं को मिल चुका है. अब दिसंबर में पांचवी किस्त आने वाली है. अगर देखा जाएं तो दिसंबर की किस्त महिलाओं के लिए खास है, क्योंकि हेमंत सोरेन द्वारा पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि दिसंबर से महिलाओं के खाते में 1000 के बजाय 2,500 सौ रुपये सरकार की ओर से भेजे जाएंगें. दरअसल कैबिनेट में चुनाव के पहले ही निर्णय लिया जा चुका है, कि सभी 18-50 वर्ग की महिलाओं को पांचवी किस्त के रूप में दिसंबर से 2,500 रुपये उनके खाते में भेजे जाएंगे.
दिसंबर में पांचवी किस्त
योजना की राशि सभी मंईयां सम्मान के लाभुको को पिछले किस्त के अनुसार दिसंबर में पांचवी किस्त भी 1 से 15 तारीख के बीच मिलनी शुरू हो जाएगी. ऐसें में देखना होगा कि महिलाओं के खाते में 1000 के जगह 2,500 रूपये भेजे जाएंगे या नही.
Recent Comments