धनबाद(DHANBAD):मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तार होनेवाले हेमंत सोरेन देश के तीसरी नेता हैं .इसके पहले तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता गिरफ्तार हुई थी, तो 1997 में चारा घोटाले में बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहते हुए लालू प्रसाद यादव गिरफ्तार हुए थे. हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले का आरोप है और वह इसी आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री जयललिता आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार हुई थी, तो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में अरेस्ट किए गए थे.
चारा घोटाला लालू के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनकर सामने खड़ा हो गया
आपको बता दें कि गिरफ्तारी के पहले लालू प्रसाद की राजनीति चरम पर थी. उस समय नारा चल रहा था कि समोसे में जब तक रहेगा आलू, तब तक बिहार में रहेगा लालू. लेकिन गिरफ्तारी के बाद उनकी राजनीति ढलान की ओर बढ़ी और अंतत उन्हें चारा घोटाले में सजा भी मिली. फिलहाल वह जमानत पर हैं.वहीं बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव धूमकेतु की तरह उभरे थे. वह समय 1977 का था. जब 29 साल की उम्र में वह लोकसभा के सदस्य चुने गए थे. उसके बाद कई झंझावातों को पार करते हुए लालू प्रसाद आगे बढ़ते रहे. लेकिन चारा घोटाला उनके लिए एक बार फिर परेशानी बनकर सामने खड़ा हुआ. उन्हें जेल जाना पड़ा. फिलहाल वह बेल पर हैं. इधर लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू प्रसाद पर प्रवर्तन निदेशालय ने फिर कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को पटना में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की. 11 जून 1948 को जन्मे लालू प्रसाद यादव 42 साल की उम्र में 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.
कोर्ट से हेमंत सोरेन को आज फिर बड़ा झटका लगा ह
इधर हेमंत सोरेन की बात की जाए तो झारखंड अलग राज्य के आंदोलन से ताकतवर हुआ झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड की राजनीति की धुरी बन गया है.पार्टी की कमान फिलहाल हेमंत सोरेन के पास थी. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 2019 में विधानसभा के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30 सीटें मिली थी. यह उपलब्धि झारखंड मुक्ति मोर्चा का उत्कृष्ट कहा जाता है. इसके बाद कांग्रेस और राजद के साथ मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरकार बनाई और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन गए. लेकिन सरकार बनने के बाद यह विवादों से घिरती चली गई और अंततः 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को इस्तीफा दे देना पड़ा. उनकी गिरफ्तारी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें आज झटका लगा. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले हाई कोर्ट जाने को कहा है .इधर, चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments