रांची(RANCHI): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोरेन तीन माह बाद पहली बार परिवार के लोगों के बीच पहुंचे. इस दौरान पुलिस कस्टडी में हेमन्त सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. बता दें कि अपने चाचा के श्रद्धा कर्म में भाग लेने के लिए हेमन्त सोरेन नेमरा में आज परिवार के बीच हैं. वे जेल से कुछ समय के लिए हाई कोर्ट के आदेश के बाद बाहर निकले है.

हेमंत में दिख रही गुरुजी की परछाई

वहीं आज जब लोगों ने हेमंत के नए रूप को देखा तो सभी अवाक रह गए. लोग हेमन्त सोरेन को देख कर गुरुजी को याद करने लगे. हेमंत सोरेन की लंबी दाढ़ी और बड़ी मूछें देखकर ऐसा लगता है मानो उनमें गुरुजी की परछाई  दिख रही हो. लोगों का कहना है कि आंदोलन के समय जब गुरुजी जेल गए थे तो इसी तरह दाढ़ी बड़ी हो गयी थी.अब उसी राह पर हेमन्त हैं. 

परिवार के साथ बिता रहे समय

नेमरा गांव में हेमंत सोरेन के पहुंचने पर झामुमो कई दिग्गज नेता भी पहुंचे है. साथ ही परिवार के सभी सदस्य मौजूद है. हेमन्त इस दौरान अधिक समय परिवार के लोगों साथ बिता रहे है. घर में हेमंत के साथ गुरूजी, मां रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन और अन्य सदस्य मौजूद हैं. 

रिपोर्ट: समीर हुसैन