खूंटी : जिला में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. घटना कर्रा प्रखंड के घुनसुली और चांपी गांव के बीच हेंसला जानेवाले मोड़ के पास हुई है. बताया जाता है सुबह में हाइवा और टर्बो की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस घटना में टर्बो के चार मजदूर चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी क्षेत्र में मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत
भीषण टक्कर की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सभी मृतक मजदूरों की पहचान सिलादोन के रहने वाले दिनेश पाहन, पंकज मुंडा, सोमा पाहन और चेचवादाग निवासी शनिचरवा बाखला के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. क्षेत्र में मातम पसर किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Recent Comments