दरभंगा (DARBHANGA): दरभंगा के बिरौल प्रखंड के पटनिया पंचायत के किचका गाँव से प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया.जहा एक नाबालिग लड़की प्रेमी से शादी न होने की आशंका में गाँव के पास बने हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई. यह टावर लगभग 8 लाख वोल्ट की बिजली धारा से होकर गुजरता है.गाँव वालों के अनुसार, लड़की ने ऊँचाई पर चढ़कर सबके सामने कहा कि यदि उसका प्रेमी शादी से इंकार करेगा तो वह या तो टावर से कूद जाएगी या बिजली की तार पकड़कर जान दे देगी. अचानक हुई इस घटना से पूरे गाँव में अफरातफरी मच गई.
ग्रामीणों ने तुरंत लड़के को मौके पर बुलाया
दोनों ही किशोर किशोरी किचका गाँव और एक ही समुदाय के रहने वाले बताए जा रहे है.लड़के के पहुँचते ही लड़की और अधिक भावुक हो गई.नीचे से लड़का लगातार उसे समझाता रहा और भरोसा दिलाता रहा कि वह उसी से शादी करेगा.लड़के की यह बात सुनकर लड़की शांत हुई.
लड़के के प्यार में पूरी तरह से पागल है लड़की
इसी बीच, ग्रामीणों में से एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए टावर पर चढ़कर लड़की को पकड़ लिया और सुरक्षित नीचे उतार लाया. उपस्थित लोगों ने राहत की साँस ली, क्योंकि मामूली चूक से बड़ा हादसा हो सकता था.स्थानीय वार्ड सदस्य अर्जुन मुखिया ने कहा कि घटना वाकई चौंकाने वाली है.लड़की प्रेम में इस कदर दीवानी हो गई कि उसने जान जोखिम में डाल दी. दोनों नाबालिग है अभिभावकों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.
गाँव में चाचा का विषय बना प्रेम प्रसंग
यह मामला पूरे गाँव में चर्चा का विषय बन गया है. लोग इसे फिल्म शोले के वीरू वाले दृश्य से जोड़कर देख रहे हैं, फर्क इतना कि वीरू पानी की टंकी पर चढ़ा था और यह नाबालिग लड़की हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई.मामला दो जिला के होने के कारण घटना वाली जगह समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र में होने के कारण सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और दोनों किशोर-किशोरी को थाना ले गई जहां पुछताछ किया जा रहा है.
Recent Comments