रांची(RANCHI): कैबिनेट की बैठक 6 अप्रैल को प्रोजेक्ट भवन में बुलाई गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में लगभग दो दर्जन पूर्ण प्रस्ताव पारित हो सकते हैं. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में गुरुवार को अपराहन 4 बजे होगी.
इन प्रस्तावों पर हो सकता है विचार
ताजा जानकारी के अनुसार इस बैठक में पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, कार्मिक विभाग, ऊर्जा विभाग, कल्याण विभाग के प्रस्ताव विचार के लिए आ सकते हैं. ऐसी भी संभावना है कि कैबिनेट की इस बैठक में नियोजन नीति से संबंधित नई प्रस्ताव आ सकते हैं.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नियोजन नीति को लेकर राज्य के बेरोजगार युवा आंदोलनरत हैं. झारखंड राज्य छात्र संघ ने 10 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया है. बेरोजगार युवाओं के संग ने घोषणा की है कि नियोजन से संबंधित 60:40 का प्रस्ताव मंजूर नहीं है. इसको लेकर राज्य के दुमका और कुछ अन्य जगहों पर छात्रों ने प्रदर्शन भी किया है.सरकार की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि राज्य में जल्द ही संशोधित नियोजन नीति लाई जाएगी. झारखंड के आदिवासी मूलवासी के हितों को ध्यान में रखते हुए विधि सम्मत नियोजन नीति सरकार बनाने का प्रयास कर रही है.
6 अप्रैल को प्रोजेक्ट भवन में होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई सड़क परियोजना को मंजूरी मिलेगी. ग्रामीण विकास विभाग के भी प्रोजेक्ट्स हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त कल्याण विभाग और ऊर्जा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्ताव आएंगे.
Recent Comments