सरायकेला(SARAIKELA): झारखंड सरकार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भले ही यहां के स्वास्थ्य व्यवस्था के विकास की बात करते हो,लेकिन आज भी राज्य के कई ऐसे जिले है जहां के अस्पतालों की स्थिति खराब है. इन अस्पातलों में सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल का नाम भी शामिल है. जहां कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति से लोग परेशान है. यहाँ गर्भवती महिलाओं को बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है.

मरीजों को मूलभूत सुविधाओं से भी रहना पड़ता है वंचित

आलम ये है कि अस्पताल में शुद्ध पेयजल, पंखे और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है.डॉक्टर और एएनएम के समय पर नहीं पहुंचने से मरीजों को परेशानी हो रही है. घंटों भर इंतजार के बाद जमशेदपुर से डॉक्टर की टीम पहुंचती है.जिसका खामियाजा गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है.

पढ़े क्या है लोगों की मांग

आपको बताये कि 100 बेड वाला अनुमंडलीय अस्पताल चालू करने की मांग स्थानीय लोगों और राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही है. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है और सरकार से मांग की जा रही है कि अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल