टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पहलगाम हमले के बाद टूरिस्ट प्लेस को लेकर सुरक्षा के सवाल खड़े हो जा रहे हैं, लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है जिसे 'सबसे सेफ टूरिस्ट डेस्टिनेशन' माना जाता है. यहां आज तक किसी भी टूरिस्ट पर कोई हमला या बड़ा हादसा नहीं हुआ है. साथ ही यह की नेचर की ब्यूटी और सांस्कृतिक विरासत हर लोगी का दिल जीत लेती है.

वह जगह है सिक्किम!

इंडिया में स्थित छोटा सा राज्य सिक्किम न केवल अपनी बेमिसाल खूबसूरती के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां की सुरक्षा भी एक मिसाल है. सिक्किम में स्थानीय लोग टूरिस्ट का दिल से स्वागत करते हैं और अपराध भी यह बेहद कम है. यही वजह है कि ये जगह दुनिया भर के यात्रियों के लिए स्वर्ग बन चुकी है.

क्यों है सिक्किम इतना सुरक्षित?

सिक्किम के लोग बेहद मिलनसार और शांत होते हैं. आप यहां रात में भी बेफिक्र होकर घूम सकते हैं.साथ ही यह की कानून व्यवस्था भी बहुत अच्छी है, राज्य सरकार की पुलिस व्यवस्था और सख्त कानून ने अपराध को कंट्रोल रखा है.सिक्किम के लोग दिल के बहुत साफ होते है, यहां पर्यटकों को अतिथि मानकर उनका सम्मान किया जाता है.पूरे भारत में 'अतिथि देवो भव:' की भावना हर जगह देखने को मिलती है.बात करे साफ सफाई की तो, सिक्किम भारत का पहला पूरी तरह ऑर्गेनिक राज्य है, जो साफ-सफाई और प्राकृतिक संतुलन को भी सुरक्षित रखता है.

क्या-क्या खास है सिक्किम में?

गंगटोक: राजधानी गंगटोक मॉडर्न लाइफस्टाइल और प्राकृतिक सौंदर्य का अनोखा संगम है.

नाथुला पास: चीन सीमा के पास स्थित यह ऐतिहासिक दर्रा एडवेंचर लवर्स के लिए सपने जैसा है.

युमथांग वैली: फूलों की घाटी के नाम से प्रसिद्ध यह जगह रंग-बिरंगे फूलों के नजारों से भरी हुई है.

कुछ टिप्स ध्यान में रखे

सिक्किम में प्लास्टिक का यूज पर प्रतिबंधित है, इसलिए पर्यावरण का ध्यान रखें. वही ऊंचाई वाले इलाकों में जाते समय स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें. अगर आप अगली बार अपने परिवार या दोस्तों के साथ किसी सुरक्षित, शांत और अद्भुत जगह जाने की सोच रहे हैं, तो सिक्किम जरूर आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए.