रांची(RANCHI): शराब घोटाले मामले में झारखंड में ईडी की रेड करीब दस घंटे से अधिक चली है. इस छापेमारी में करोड़ों के जेवरात और करीब 30 लाख रुपये नगद बरामद किए गए है. साथ ही करोड़ों रुपये निवेश से जुड़े दस्तावेज ईडी ने बरामद किया है. इस छापेमारी के बाद योगेंद्र तिवारी को शनिवार को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है. इस पूछताछ के बाद ईडी आगे की कार्रवाई कर सकती है. कई ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है. बता दे कि शराब घोटाले में ईडी ने झारखंड के 32 ठिकानों पर एक साथ दबिश बनाया है, इसमें सूबे के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के ठिकानों समेत शराब घोटाले से जुड़े लोगों के दुमका, रांची, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा और गिरीडीह ठिकानों पर छापमेरी की गई.
ईडी की इस छापेमारी में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे के घर से इस छापेमारी में नगद करीब 30 लाख रुपये बरामद किए गए है. इसके अलावा कई संपत्ति की जानकारी भी ईडी को लगी है,कई दस्तावेज को ईडी के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है. इसके अलावा विजय सिंह के ठिकानों पर रेड में करोड़ों रुपये के जेवरात बरामद किए गए है. ईडी के अधिकारी जेवरात के मूल्यांकन करने में लगे है यह आकडा दो से तीन करोड़ तक जा सकता है.वहीं योगेंद्र तिवारी के रांची और दुमका के ठिकानों पर भी कई संपत्ति के दतवेज मिले है,यह संपत्ति करोड़ों में बताई जा रही है. फिलहाल अब ईडी ने योगेंद्र तिवारी को पूछताछ के लिए शनिवार को ईडी दफ्तर बुलाया है.
इस रेड में मिले दस्तावेजों की जांच के बाद ईडी कई लोगों को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुला सकती है.शराब घोटाले की जांच काफी ऊपर तक जाने वाली है. इसमें कई अधिकारी भी ईडी की रडार पर आएंगे.फिलहाल योगेंद्र तिवारी से शनिवार को पूछताछ में कई सवाल ईडी के अधिकारी पूछेंगे. जिसके बाद अन्य इस घोटाले से जुड़े लोगों को ईडी तलब करेगी.
Recent Comments