राँची: झारखंड की सबसे बहुचर्चित सीट गांडेय विधानसभा सीट के लिए काउंटिंग जारी है. गांडेय विधानसभा की सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. अब तक 8 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है.  बीजेपी कैंडिडेट मुनिया देवी यहाँ आगे चल रही हैं. जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन  8वें राउंड की काउंटिंग में भी पीछे हो गई हैं. 8 वें राउंड की काउंटिंग में वे  3000 से ज्यादा वोटों से पिछड़ गईं. इस सीट पर कल्पना सोरेन संघर्ष करती हुई नजर आ रही हैं.

वहीं जामताड़ा विधानसभा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन भी काफ़ी ज़्यादा के अंतर से पीछे चल रही हैं. यहाँ इरफ़ान अंसारी लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. जामताड़ा से इरफान अंसारी लगातार दो बार से विधायक हैं और तीसरी बार भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.