टीएनपी डेस्क(TNP DESK):
झारखंड में सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं में शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए भी एक बेहतरीन योजना लाई गई है, जिससे न जाने कितने लोग अनजान हैं. योजना का नाम है "पेड़ लगाओ, मुफ्त बिजली पाओ". इस योजना के अंतर्गत घर में पेड़ लगाने पर बिजली बिल पर सब्सिडी दी जाएगी.
घर पर एक पेड़ लगाने पर 5 यूनिट बिजली की सब्सिडी, वहीं 5 पेड़ लगाने पर अधिकतम 25 यूनिट बिजली की सब्सिडी प्रदान की जाएगी. झारखंड सरकार द्वारा यह योजना वर्ष 2023 में शुरू की गई थी.
योजना के लाभ व पात्रता
अगर इस योजना के फायदों की बात करें तो शहरी क्षेत्र में पेड़ लगाने पर बिजली बिल में सब्सिडी दी जाती है. हालांकि इसके लिए लाभार्थियों को कुछ शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:
लाभार्थी झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए.
लाभार्थी शहरी क्षेत्र में निवास करने वाला होना चाहिए.
लाभार्थी के नाम पर घरेलू बिजली कनेक्शन होना चाहिए.
लगाए गए पेड़ की गोलाई न्यूनतम 20 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
इस योजना का लाभ पाने के लिए आप झारखंड पेड़ लगाओ, मुफ्त बिजली पाओ योजना आवेदन पत्र पर आवेदन कर सकते हैं?
यदि आप उपरोक्त शर्तों को पूरा करते हैं तो आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़:
झारखंड का निवास प्रमाणपत्र
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट आकार फोटो
वर्तमान बिजली बिल
शपथ पत्र
Recent Comments