दुमका(DUMKA): दुमका के बड़तल्ली बूथ पर जामा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी डॉक्टर लुईस मरांडी ने पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं, मंगलवार कि रात की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यहां बाहुबली की नहीं बल्कि जनबल की जीत होगी.
दरअसल, मंगलवार कि रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान जामा के कैराबनी के समीप कुछ लोगों ने लुईस मरांडी की गाड़ी को घेर कर उनके साथ बदसलूकी की. इस बारे में डॉक्टर लुईस मरांडी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि भाजपा के कार्यकर्ता क्षेत्र में गलत कार्य में संलिप्त हैं. सूचना पर जब वह पहुंची तो उनकी गाड़ी को घेर लिया गया. बाद में प्रशासनिक अधिकारी और झामुमो के कार्यकर्ता के स्थल पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments