धनबाद (TNP DESK) : धनबाद में जेएमएम का 52वां स्थापना दिवस समारोह आज है. स्थापना दिवस गोल्फ ग्राउंड में मनाएगा जायेगा. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी शिरकत करना था, लेकिन उनकी गिरफ्तारी हो जाने के बाद उनकी जगह पर नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी पिछले एक महीने से झामुमो कार्यकर्ता कर रहे थे. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से कार्यकर्ता थोड़े मायूस हैं, लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश हाई देखने को मिल रहा है. पार्टी के इस सालाना कार्यक्रम में लंबे समय के बाद हेमंत सोरेन मौजूद नहीं रहेंगे.बताया जाता है कार्यक्रम के माध्यम से झामुमो अपने विरोधियों को जवाब देंगे.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा छाया रहेगा

इस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा भी छाया रहेगा. पार्टी अपना आक्रोश इस कार्यक्रम के माध्यम से दिखाने की कोशिश करेगी. 4 फरवरी 1973 को झामुमो की स्थापना धनबाद के इसी गोल्फ ग्राउंड मैदान में की गई थी. पिछले चार साल से सत्ता संभाल रहे झामुमो ने इस कार्यक्रम की परंपरा बदल दी. 

मथुरा महतो समेत कोई भी विधायक नहीं होंगे शामिल

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन समेत सांसदों के पहुंचने की संभावना है. स्थानीय विधायक मथुरा महतो समेत कोई भी विधायक शामिल नहीं होंगे. नई सरकार के गठन को लेकर सभी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया है. इस समारोह को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन, और शिबू सोरेन के पोस्टर भरे पड़े हुए हैं.