पटना (PATNA) : बख्तियारपुर के विधायक अनिरुद्ध यादव बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने जहां जिलाधिकारी से बात कर बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, वहीं अपने स्तर से ‘लालू रसोई’ की शुरुआत भी की है, ताकि कोई भी पीड़ित भूखा न रहे. विधायक यादव ने बताया कि इस रसोई में दिन में तीन बार भोजन तैयार कर पीड़ितों के बीच बांटा जा रहा है. खास बात यह है कि वे स्वयं मौके पर पहुंचकर भोजन परोसते भी हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विपरीत परिस्थितियों में जनप्रतिनिधियों का इस तरह साथ खड़ा होना ही उनकी असली पहचान है. राजद विधायक के इस कदम से बाढ़ पीड़ितों में संतोष और राहत की भावना देखी जा रही है.