रांची(RANCHI): शराब घोटाला में ACB ने तीन और सिंडिकेट से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है.लम्बी पूछताछ के बाद JSBCL के संचालन वित्त,महाप्रबंधक वित्त और कम्पनी के लोकल प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया गया है.सभी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.इसकी पुष्टि ACB की ओर से की गई है.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि झारखंड में गलत निति बना कर सरकार को धोखा दिया गया है.जालसाजी कर राजस्व को नुकसान पहुँचाया गया है.38 करोड़ रूपये से अधिक का खेल हुआ है.जिसमें सुधीर कुमार,झारखंड राज्य विबरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड(JSBCL) के संचालन-वित्त,सुधीर कुमार दास महाप्रबंधक वित्त,नीरज कुमार सिंह Ms Marshaqn innovative security services pvt ltd के लोकल प्रतिनिधि नीरज सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
सभी से acb के दफ्तर में सुबह से लंबी पूछताछ हुई.जिसके बाद सवालो का सही जवाब नहीं दे सके.आखिर कार देर शाम 8 बजे गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दे कि झारखंड में बड़े पैमाने पर शराब का होलो ग्राम बदल कर जालसाजी की गयी है जिससे राज्य सरकार को नुकसान हुआ.और इस मामले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे की गिरफ़्तारी मंगलवार को हुई बाद में तीन और सिंडिकेट से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा गया है.
Recent Comments