धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के ओजोन गैलरिया मॉल में हुई फायरिंग में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. इस मामले में धनबाद के कोयला कारोबारी शिवनाथ सिंह के पुत्र चंदन सिंह का पिस्टल पुलिस ने जब्त  कर लिया है. पिस्टल को जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा गया है. इधर, घायल सुनील कुमार बरनवाल के बयान पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. गोली से घायल सुनील बरनवाल की हालत में सुधार है. सुनील बरनवाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह सरायढेला गोविंदपुर रोड स्थित मंगल अस्पताल के पास रहता है. गुरुवार की शाम अपने मित्र के साथ ओजोन गैलरिया मॉल के चौथे तल्ले की  फूड फैक्ट्री में खाना खाने गया था.  कुछ देर बाद वह वॉशरूम गया. 

घायल सुनील पिस्टल गिराने से फायर की बात कही है 

उसके बाद हाथ धो रहा था, वही एक व्यक्ति अपना रिवाल्वर बेसिन के पास रखकर मुंह धो रहा था. उसने बताया कि जैसे ही पंहुचा ,धक्का   लगने की वजह से पिस्तौल नीचे गिर गया और अचानक फायर हो गया. गोली पेट को जख्मी करते हुए निकल गई. उसने यह भी बताया कि उस व्यक्ति ने अपने दोस्त के साथ मुझे अस्पताल में भर्ती कराया. यह भी  जानकारी मिली है कि पुलिस ने चंदन सिंह की रिवाल्वर के अलावा नौ गोलियां भी जब्त कर ली है. घटनास्थल को भी सील कर दिया गया है. पुलिस लगातार चन्दन सिंह से पूछताछ कर रही है. इधर, ओजोन गैलरिया में घटना के बाद मॉल प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.  

मुख्य द्वार से लेकर लिफ्ट और पार्किंग में विशेष सुरक्षा व्यवस्था
 
मुख्य द्वार से लेकर लिफ्ट और पार्किंग में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मॉल में आने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है. यदि कोई बैग  या हैंडबैग लेकर प्रवेश कर रहा है तो उसकी भी जांच हो  रही है. इधर, पुलिस ने 4th फ्लोर के वॉशरूम को सील कर दिया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस शुक्रवार को दोबारा जांच करने को पहुंची थी. पुलिस सुनील बरनवाल को लगी गोली का खोखा तलाश रही है. सूत्रों के अनुसार वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. खोखा की जानकारी के लिए पुलिस ने चंदन सिंह से भी कई बार पूछताछ भी की है.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो