धनबाद(DHANBAD): सांसद ढुल्लू महतो और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी दोनों शनिवार को बाघमारा में एक ही मंच पर दिखे. मौका था बाघमारा के फुलवार टांड रेलवे स्टेशन पर धनबाद रांची- इंटरसिटी के ठहराव का. शनिवार को दोनों सांसद अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर ट्रेन का स्वागत किया. रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि अन्य ट्रेनों के ठहराव के लिए भी प्रयास किये जा रहे है. कोरोना काल के बाद यहां स्टॉपेज बंद हो गया था. जिसे यात्रियों को परेशानी हो रही थी. इस स्टेशन पर धनबाद- रांची इंटरसिटी के अलावा रांची- भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, रांची -गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव भी निर्धारित किया गया है.
बता दें कि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो के बीच इस साल के जनवरी महीने से ही "शीत युद्ध" चल रहा है. वैसे रेलवे बोर्ड ने धनबाद रेल मंडल में कुल 43 ट्रेनों का मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर ठहराव का आदेश जारी किया है. थोक भाव में धनबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की सूची जारी की गई है. रेलवे की ओर से जारी सूची के अनुसार जबलपुर- हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का भंडारीदह और छिपादोहर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है.
हावड़ा -भोपाल एक्सप्रेस बरवाडीह ओबराडैम स्टेशन पर, कोलकाता -जम्मू तवी एक्सप्रेस गुरपा और गझंडी स्टेशन पर अब रुकेगी, धनबाद- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और रांची भागलपुर एक्सप्रेस का फुलवार टांड में ठहराव दिया गया है. संतरागाछी- अजमेर एक्सप्रेस का लातेहार स्टेशन और रांची- गोड्डा एक्सप्रेस फुलवार टांड में भी रुकेगी. कोलकाता -मदार एक्सप्रेस का ठहराव बोकारो थर्मल स्टेशन पर दिया गया है. वापसी में भी सभी ट्रेनों का इन स्टेशनों पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments