धनबाद (TNP Desk) : कोयलांचल धनबाद का गैंगेस्टर प्रिंस खान अब जल्द ही ईडी के हत्थे चढ़ेगा. व्यवसायियों को धमकी देकर पैसा वसूलने वाला प्रिंस खान के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. वहीं गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है. पहले प्रिंस खान पर इंटरपोल की रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था अब उसके ऊपर एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट केस दर्ज की है. 

प्रिंस खान ने कम समय में अपराध की दुनिया में कमाया नाम

बता दें कि राज्य में मनी लॉन्‍ड्रिंग के तहत आधा दर्जन से अधिक चर्चित मामलों का अनुसंधान ईडी कर रही है. अब धनबाद के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के विरुद्ध ईसीआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. बहुत कम समय में वासेपुर का रहने वाला अपराध की दुनिया में चर्चित प्रिंस खान ने अपना ठिकाना यूएई में बना रखा है.

प्रिंस खान के संपत्तियों को जब्त करेगी ईडी

प्रिंस खान के द्वारा रंगदारी से वसूले गये पैसे और संपत्ति को ईडी ने जब्त करेगी. धनबाद के हर एक व्यक्ति से लूटे गए एक-एक पैसे और उसे निर्मित धनबाद और देश दुनिया में स्थित उसकी चल अंचल संपत्तियों को जब्त भी किया जाएगा. ईडी ने 50 कांडों को एक साथ जोड़कर ईसीआईआर दर्ज किया है. ये कांड धनबाद को बम से उड़ाने की धमकी देने, व्यवसायियों, कारोबारियों को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने से संबंधित है.