पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम स्तर के प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी. इसके अलावा सभी पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा.

जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों को मानदेय दिया जाएगा

तेजस्वी यादव ने यह भी घोषणा की कि जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों को मानदेय दिया जाएगा और वर्तमान में 58 वर्ष की सेवा सीमा को खत्म किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बढ़ई, कुम्हार, नाई और लोहार जैसे परंपरागत व्यवसाय से जुड़े लोगों को राशन कार्ड धारक होने पर 5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा, जिससे वे स्वरोजगार स्थापित कर सके.

महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी वादों को पूरा किया जाएगा

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी वादों को पूरा किया जाएगा उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेता बिहार में चुनावी प्रचार के लिए आने वाले है. पत्रकारों पर हल्का तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब पत्रकारों को भी अपनी नजरिया बदलनी चाहिए.