टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सास और दामाद के बीच का रिश्ता काफी प्यार भरा होता है. जहां शादी के बाद एक बेटी की मां अपनी बेटी से ज्यादा दामाद को प्यार करती है क्योंकि वह जानती है कि उसकी फूल सी बच्ची को वो संभालता है और उसकी देखभाल करता है लेकिन आज हम जिस घटना के बारे में बतानेवाले है. वह काफी ज्यादा खौफनाक है. जहां एक डॉक्टर दामाद ने अपनी सास के साथ वह किया जो कभी कोई सोच भी नहीं सकता. जहां दामाद ने पहले तो अपनी सास का गला धड़ से अलग कर दिया और उसके बाद उसके शव के 19 टुकड़े कर दिये.

पढे कहां का है ये दिल दहला देने वाला मामला

आपको बताये कि ये दिल दहला देने वाली पूरी वारदात कर्नाटक के तुमकुरु जिला की है.जहां प्लास्टिक के बोरे में जब एक महिला के लाश के टुकड़े मिले तो लोग हैरान रह गए.वही इस वारदात के बाद पूरे इलाके में एच हडकंप मच गया.पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पाया कि ये लाश 42 साल की लक्ष्मी देवी का है जिसके कई टुकड़े करके फेंक दिया गया था.

इस तरह हुआ मामले का खुलासा 

अब चलिए आपको बता देते हैं कि इस मामले का राज कैसे खुला.दरसअल 7 अगस्त के दिन कोलाला गांव के पास कुछ लोग सड़क किनारे से गुजर रहे थे तभी देखा कि सड़क किनारे प्लास्टिक में कुछ पड़ा हुआ है लोगों के शक होने पर किसी ने प्लास्टिक के बैग को खोलकर देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई.इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर तलाश किया तो वैसे और 7 बैग को बारामद किया.प्लास्टिक के बैग में महिला का सिर और शरीर के अलग-अलग अंग टुकड़ों में मिले.

मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार किया

इस खौफनाक वारदात के खुलासे के लिए पुलिस ने एक टीम तैयार की, जो लगातार कई दिनों तक इसकी जांच करती रही, वहीं जांच आगे बढ़ी तो मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया,जिसमे लक्ष्मी देवी के दामाद डॉ. रामचंद्रप्पा एस, और उनके दो साथी सतीश के. एन. और किरण के. एस शामील थे.

आरोपी दामाद ने बताई हत्या की यह वजह

वहीं जब हिरासत में लेकर महिला के दामाद से पूछा गया तो उसने काफी हैरान करनेवाली वजह बताई. उसने बताया कि उसको अपनी सास के चरित्र पर शक था.उसे लगता था कि अगर उसकी सास ने कुछ उल्टा पुल्टा किया तो फिर उनकी इज्जत पर दाग लग जाएगा. इसकी वजह से उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी और फिर लाश के कई टुकड़े करके उसे सड़क किनारे फेंक दिया.