पटना(PATNA): पटना के मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव में किसी बात को लेकर एक कलयुगी पिता ने अपने नाबालिग बेटे की पीट पीटकर बेहरमी से हत्या कर दी.हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिता घर छोड़कर मौके से फरार हो गया.वही मृतक बच्चे के रिश्तेदारों ने साक्षय को छुपाने के नियत से मृतक बच्चे के शव को पास के गंगा घाट पर जलाने के लिए गए. इस घटना की सूचना मृतक बच्चे की मां ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गंगा घाट पर पहुंचकर जलती चिता से मृतक बच्चे के जला हुआ शव के हिस्से को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है.

मामले में चार गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के लिए जुटी रही.बताया जाता है कि शेरपुर गांव के रहने वाले संतोष राय हमेशा शराब पीने के बाद अपनी पत्नी प्रेमा देवी के साथ मारपीट और झगड़ा करता था.वही प्रेम देवी किसी काम को लेकर अपने मायके गोरैया स्थान, नीलकंठ टोला गांव गई हुई थी. इस बीच इस बीच घर पर मौजूद संतोष राय किसी बात को लेकर शुक्रवार की रात अपने 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के साथ मारपीट व पीट-पीट कर हत्या कर डाली.

आरोपी पिता घर को छोड़कर फरार

हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपी पिता घर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस घटना की सूचना गांव के लोगों ने किसी तरह मृतक बच्चे की मां को दी. सूचना मिलने के बाद मां अपने भाई के साथ तुरंत शेरपुर गांव स्थित अपने घर पहुंची। मृतक बच्चे की मां प्रेमा देवी ने देखा कि उसके बेटे का शव घर के चौकी पर पड़ा हुआ है.इसके बाद महिला रोते बिलखते हुए गुस्से में हत्या के आरोपी पति को खोजने के लिए गांव में निकल गई. इस बीच हत्या आरोपी संतोष राय पाटीदार और रिश्तेदारों ने मृतक बच्चे का शव उठाकर साक्षय छुपाने के नियत से पास के गंगा नदी घाट पर जलने के लिए ले गए.इस बात की भनक फिर बच्चे के माँ को लगी तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

सभी लोग शव को जलता हुआ छोड़कर फरार

सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ बच्चों के मां गंगा घाट पर पहुंची. पुलिस को देखकर सभी लोग शव को जलता हुआ छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मृतक बच्चे के जले हुए व बचे शव के कुछ हिस्से को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसकी जानकारी पुलिस ने एफएसएल टीम को दी. इसके बाद सूचना पर पहुंची एफएसएल की मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही. पुलिस ने इस मामले में विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए शव को जलाने में शामिल कर अभियुक्त ओम प्रकाश राय, रामबाबू, श्याम बाबू राय और सिंह जी राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वही हत्या के आरोपी संतोष राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.इस संबंध में मनेर थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.जबकि हत्या के मुख्य आरोपी मृतक बच्चे के पिता संतोष राय फरार है जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.