टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है जिसे देखकर कभी आपका मन काफी दुखी हो जाता है तो कभी आप खुशी से झूम उठते है.सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे आईआईटी के के छात्र कैटरीना कैफ के गाने पर नोरा फतेही की तरह  कमर लचकते हुए नजर आ रहे है.वीडियो को देखकर सभी का दिल खुश हो रहा है.

लड़कों के डांस के आगे बड़ी-बड़ी हीरोइन्स भी फेल नजर आ रही है

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक कमरे में कुछ छात्र कैटरीना कैफ के अफगान जलेबी गाने को पर कर नोरा फतेही के स्टाइल में कमर लचका रहे है.उनके डांस मूव्स कमाल के है.जिनको देखकर किसी का भी दिल पिघल जाएगा.आमतौर पर सोशल मीडिया पर लड़कियों के डांस का वीडियो ही लोग देखना पसंद करते है, लेकिन इन लड़कों के डांस के आगे बड़ी-बड़ी हीरोइन्स भी फेल नजर आ रही है.आईआईटी के इन छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है.

वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है

आपको बता दें कि डांस के इस अमेजिंग वीडियो को राजत महौर नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसको अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है.लोग इनके डांस को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है,तो वहीं पर काफी ज्यादा लाइक और कमेंट भी आ रहे है.वहीं इस वीडियो के कैप्शन में काफी कमाल की बात लिखी हुई है, जहां लिखा है कि आईआईटी सिर्फ पढ़ाई लिखी तक ही सीमित नहीं है, इस परफॉर्मेंस को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि सीनियर्स ने फ्रेशर्स के स्वागत के लिए यह धमाकेदार डांस किया है, जिसमे उनके जूनियर्स के साथ उनके दोस्ताना रिश्ते बन सके.

लोग भर-भरकर कर रहे है शेयर और कमेंट

जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो इसमें डांस करनेवाले आईआईटी के छात्रों का एनर्जी लेवल काफी हाई नजर आएगा. इनकी एनर्जी जबरदस्त है. वही अगल-बगल खड़े लड़के इनको चेयर्स कर रहे है.वही कुछ लड़के सीटियां भी बजा रहे हैं और ताली बजाकर उनके उत्साह को और बढ़ा रहे है.वीडियो को जब आप देखेंगे तो आपका भी दिन बन जाएगा.जैसा ही यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर करने लगे और काफी ज्यादा है कमेंट भी कर रहे है.

एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद मुझे मेरे बचपन की याद आ गई. वहीं दूसरे ने लिखा कि छात्र जीवन की खसियत ही है पढाई और मेहनत के बीच कुछ ऐसे दोस्त जो दोस्ती मस्ती और यादों से भरे होते है.वहीं एक ने लिखा कि आईआईटी जैसी सख्त और पढ़ाई केंद्रिट महौल में भी छात्र अपनी रचनात्मकता ऊर्जा दिखाने से पीछे नहीं रहते है.