सिमडेगा(SIMDEGA): जिला के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में टेम्पो चालक की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो चालक ओड़ीसा बिरमित्रपुर निवासी सोनू चौधरी सिमडेगा से ओड़ीसा की ओर टेम्पो लेकर जा रहा था. उसी दौरान दूसरी ओर से आ रही एक ट्रक केरया घाटी पुल के पास अनियंत्रित हो गई और टेम्पो के साथ टक्कर हो गई. इस घटना में टेम्पो चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी देखें:

प्लास्टिक बैन के बाद भी नहीं सुधरी इन महिलाओं की हालत, इनके सामान को नहीं मिल रहा कोई खरीददार

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही ठेठईटांगर पुलिस मौके पर पहुंची और  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा