रांची (TNP Desk) : चंपाई सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानि 16 फरवरी को होगा. इसे लेकर राजभवन में तैयारी चल रही है. वहीं मंत्रियों की सूची राजभवन को आज शाम तक भेजने की संभावना है. कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल में कुछ पुराने और नए विधायकों को जगह मिल सकती है. मंत्रीमंडल में जगह बनाने के लिए हर कोई एड़ी चोटी लगा रखी है. वहीं कुछ विधायकों की धड़कन बढ़ी हुई है. बता दें कि जब चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी उसी समय कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता को मंत्री बनाया गया था.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झामुमो ने पहले ही मंत्रियों की लिस्ट तैयार कर ली थी. लेकिन कांग्रेस की ओर बात नहीं बन पायी. अगर दोनों पार्टी में बात बन जाती तो यह शपथ ग्रहण 8 फरवरी से पहले ही हो जाता. इसके बाद चंपाई सोरेन को अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से आग्रह करना पड़ा कि कैबिनेट के लिए 16 फरवरी की तारीख तय की जाए.

रेस में ये विधायक

अभी तक जो जानकारी मिल रही है ये वो है कि झामुमो की ओर से बसंत सोरेन, सीता सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी और जोबा मांझी को जगह मिल सकती है. वहीं एससी वोट बैंक को साधने के लिए झामुमो विधायक मंगल कालिंदी को कैबिनेट में जगह मिल सकता है. हालांकि ये सिर्फ एक कयास है. 

कांग्रेस से बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता का पत्ता कट सकता है. वहीं पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पर संस्पेंस बरकरार है. पार्टी के नेता भी रामेश्वर उरांव पर खुलकर कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार महगामा विधायक दीपिका पांडे को मंत्रिमंडल में जगह दिया जा सकता है. हालांकि ये सिर्फ अटकले हैं, लेकिन कुछ घंटे बाद ही तस्वीर साफ हो जाएगी.