रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पड़ोसी राज्य बंगाल से आलू के रोक लगाने के मुद्दे पर संज्ञान लिया है. राज्य के मुख्य सचिव अलका तिवारी से तत्काल पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया. जिसके बाद मुख्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज बंद से फोन से पूरे मामले की जानकारी ली गई. जिसके बाद बंगाल के मुख्य सचिव की ओर से भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही कमिटी का गठन कर आलू की समस्या का हल निकाला जाएगा.

27 नवंबर से ही पश्चिम बंगाल ने झारखंड में आलू सप्लाई पर लगायी है रोक

बताते चलें कि 27 नवंबर से ही पश्चिम बंगाल से झारखंड सहित कई राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगाया गया है. जिस कारण व्यापारियों की परेशानी बढ़ती हुई नज़र आ रही है. इसे देखते हुए बंगाल पुलिस द्वारा आलू लेकर आ रहे सभी ट्रकों को डिबूडीह चेकपोस्ट पर रोक दिया गया था. इतना ही नहीं शनिवार को कई आलू लदे ट्रक को वापस बंगाल भेजा गया.

बाबूलाल मरांडी ने भी किया था ट्वीट 
इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर राज्य सरकार से आग्रह किया था कि झारखंड में हो रहे आलू की किल्लत को जल्द सुलझाया जाएं.