रांची(RANCHI):  झारखंड में जमीन घोटाले मामले में ED और CM के बीच अब तनातनी दिखने लगी है. ED की ओर से दोबारा से हेमंत सोरेन को समन भेज कर पूछताछ के लिए 24 अगस्त को बुलाया गया है.जमीन घोटाले मामले में ED कुछ जानकारी CM हेमंत सोरेन से लेना चाहती है. यही कारण है कि दोबारा से CM को समन भेजा गया है. लेकिन अब हो सकता है कि CM कोर्ट का रुख करेंगे. ऐसे में सरकार और केन्द्रीय एजेंसी के बीच एक तकरार देखने को मिल सकती है. बता दे कि CM हेमंत सोरेन को ईडी ने 14 अगस्त को पहला समन भेजा था लेकिन वह इस समन पर हाजिर नहीं हुए थे. CM सचिवालय से एक कर्मचारी ईडी दफ्तर पहुँच कर एक पत्र ईडी के उप निदेशक के नाम का दिया था.

इस मामले में कानूनी सहारा लेने की बात भी कही 

पत्र में CM की ओर से साफ लिखा गया था की बार बार उन्हें क्यों बुलाया जा रहा है. वे अपनी संपत्ति का ब्योरा सीबीआई,चुनाव आयोग और ED को पहले ही दे चुके हैं. पत्र के जरिए ईडी को इस मामले में कानूनी सहारा लेने की बात भी कही थी.लेकिन इस पत्र के ठीक पाँच दिन बाद दोबारा जब समन हुआ तो चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. कई कानून के जानकार बता रहे है कि CM इस मामले में कोर्ट का रुख कर सकते हैं.अब देखना होगा की CM ईडी दफ्तर पहुंचते हैं या उससे पहले अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में दिखेंगे.

ईडी के पास कई दस्तावेज  

 जमीन घोटाला का मामला काफी दिलचस्प होता जा रहा है.सूत्रों की माने तो ईडी के पास कई दस्तावेज है जिससे निकले सवाल का जवाब सीएम के पास हो सकता है. यही कारण है कि ED मुख्यमंत्री को तलब कर रही है.बता दे कि इससे पहले अवैध खनन मामले में भी सीएम को ईडी ने तलब किया था.इस मामले में लंबी पूछताछ हुई थी लेकिन इस बार मामला अवैध खनन का नहीं है लेकिन कुछ ऐसे लोगों की गिरफ़्तारी हुई है जो अवैध खनन में भी आरोपी पाए गए थे और अब जमीन घोटाला में भी भूमिका संदिग्ध है. जिसमें एक नाम प्रेम प्रकाश है जिसे पवार ब्रोकर के नाम से जाना जाता है. सीएम को समन ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूछताछ के बाद ही जारी किया है.  

ईडी दफ्तर पहुंचते है या कोर्ट 

फिलहाल अब cm 24 अगस्त को ईडी दफ्तर पहुंचते है या कोर्ट इसपर संसय बना हुआ है. 24 तारीख को ईडी दफ्तर नहीं पहुंचते है तो  ईडी की ओर से  तीसरा समन जारी किया जा सकता है.फिलहाल ईडी दफ्तर में हर दिन जमीन घोटाले मामले में कई लोगों से पूछताछ चल रही है. ऐसे में सीएम से पूछताछ के लिए एक बड़े सवालों की फेहरिस्त ईडी ने तैयार कर रखा है.ईडी सभी से पूछताछ कर उस कड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है.