रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव का परिणाम इंडी गठबंधन के पक्ष में आया है. हेमंत दुबारा से राज्य की गद्दी में बैठने वाले है. इस बीच सोशल मीडिया में "जेल का जवाब जीत से" ट्रेंड करने लगा. इसका मतलब साफ़ है कि हेमंत को जेल जाना चुनाव में फायदेमंद साबित हो गया.
अगर देखें तो हेमंत सोरेन और सभी गठबंधन के नेता यह माहौल बना रहे थे कि हेमंत सोरेन को एक साजिश के तहत पांच महीने जेल में रखा गया है. इसे चुनाव में खूब भुनाया गया. जिसका फायदा भी चुनाव में मिल गया. जनता ने हेमंत पर भरोसा दिखाया है.
बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में हेमंत को इसका फायदा मिला था. पांच ट्राइबल सीट झामुमो कांग्रेस जीत गई थी. अब इसका असर विधानसभा चुनाव में भी दिखा है. 50 से अधिक सीट पर कब्ज़ा हो गया है.
रिपोर्ट-समीर हुसैन
Recent Comments