नवादा (NAWADA) : बिहार के नवादा से इस वक्त बड़ी घटना सामने आ रही है, जहां एक पति-पत्नी को मुहल्लेवालों ने डायन बताकर मॉबलिंचिंग को अंजाम दिया गया है. जिसमें पति की मौत हो गयी है वहीं पत्नी बुरी तरह जख्मी है. यह पूरा मामला नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी की है. मुहल्ले के लोगों ने 70 वर्षीय गया मांझी एवं उनकी पत्नी को डायन बताकर क्रूरता के साथ मारपीट किया है. साथ ही बताया गया है कि दोनों का सिर मुंडन कर सिर में चुना लगाया और पेशाब पिलाया, फिर जूते चप्पल की माला पहनाई है. इसके बाद बुरी तरह मारते-पीटते उन्हें पूरा मुहल्ला घुमाया गया है.
हालांकि इस घटना की सूचना 112 पुलिस टीम को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ को देख स्थानीय थाना को सूचना दिए बेग़ैर कन्नी कटाकर निकल लिए. बाद में मामला इतना बिगड़ गया कि मारपीट में पति की जान चली गयी. वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया गया है कि बुधवार की सुबह, मृत पति के साथ पत्नी को जिंदा जलाने की तैयारी भी कर ली गई थी, तभी हिसुआ थाना को सूचना मिली तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया. इधर जख्मी महिला को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं इस मामले में हिसुआ थाना में पदस्थापित एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि डायन बताकर मुहल्लेवासियों ने मारपीट किया और दोनों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. मारपीट में गया मांझी नामक एक व्यक्ति की मौत हो गया वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी है. सूचना मिली की सिर मुंडन कर जूते -चप्पल की माला पहनाकर पुरे मुहल्ले में भी उन्हें घुमाया गया. इधर शव और जख्मी महिला को श्मशान घाट के पास से बरामद किया गया है, जिसके बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
Recent Comments